Crime

बहरागोड़ा में सड़क हादसा : पश्चिम बंगाल के युवक की मौके पर मौत

 

 

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एनएच-18 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें पश्चिम बंगाल निवासी एक युवक की जान चली गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई और पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी।

 

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम जिले के भालिया टिकरी गांव निवासी 24 वर्षीय सुजीत हाटुई के रूप में की गई है। वह बाइक से अपने घर से जमशेदपुर की ओर आ रहा था। इसी दौरान मुड़ाकाटी चौक के पास उसकी बाइक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सुजीत की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

 

सूचना पाकर बहरागोड़ा थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि फिलहाल अज्ञात वाहन चालक की तलाश जारी है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

Related Posts