Crime

उलीडीह :डिमना रोड में चोरी की वारदात, चोरों ने घर मालिक को चाकू दिखाकर दी धमकी

 

जमशेदपुर। उलीडीह थाना क्षेत्र डिमना मेन रोड पर मंगलवार की देर रात चोरों ने एक और वारदात को अंजाम दिया। नेशनल इलेक्ट्रॉनिक के बगल में रहने वाले पप्पू गौतम के घर में घुसे चोरों ने न सिर्फ ताला और खिड़की तोड़ने की कोशिश की, बल्कि जागने पर घर मालिक को बटन चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी। बदमाश पानी का मोटर चुराकर फरार हो गए।

पीड़ित पप्पू गौतम ने बताया कि चोर चारदीवारी फांदकर घर में घुसे और गेट का ताला तोड़ दिया। इसके बाद औजार की मदद से कमरे की खिड़की तोड़ने का प्रयास करने लगे। आवाज होने पर उनकी नींद खुल गई और जब उन्होंने देखा तो चोर खिड़की तोड़ रहे थे। नजर मिलते ही बदमाशों ने बाहर से ही चाकू दिखाया और गाली-गलौज करते हुए धमकी दी कि अगर उन्होंने पुलिस को खबर की तो अंजाम बुरा होगा। इसके बाद चोर आंगन में लगा पानी का मोटर लेकर फरार हो गए।

घटना की जानकारी पर पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह मौके पर पहुंचे और स्थानीय थानेदार को पूरे मामले से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि मानगो क्षेत्र अब डेली लॉटरी और ब्राउन शुगर का गढ़ बन चुका है। हर चौक-चौराहे पर इनकी खुलेआम बिक्री हो रही है। सिंह ने आरोप लगाया कि थाने की जानकारी या इजाजत के बिना ऐसे अवैध कारोबार संभव नहीं हैं।

विकास सिंह ने आगे कहा कि पिछले कुछ दिनों से अवैध काम और वसूली दोगुनी हो गई है और इसके पीछे बड़े सफेदपोश लोगों की भी संलिप्तता हो सकती है। उन्होंने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की ताकि इलाके में बढ़ते अपराध पर रोक लग सके।

Related Posts