बर्मामाइंस में सड़क हादसे में युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

जमशेदपुर। बर्मामाइंस के मुखी बस्ती में गुरुवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया और बस्तीवासियों ने सड़क जाम कर प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की।
मिली जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 3:30 बजे ट्रक संख्या जेएच 05 एके 5732 ने नामदा बस्ती निवासी शरणजीत सिंह को टक्कर मार दी। शरणजीत सिंह अपने परिजन को स्टेशन लाने के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान स्प्लेंडर बाइक पर जा रहे शरणजीत को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी और करीब 200 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। हादसे में शरणजीत की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और बर्मामाइंस ट्यूब कंपनी गेट के पास सड़क को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और दोषी चालक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। घटनास्थल पर काफी देर तक तनावपूर्ण माहौल बना रहा।