Crime

रंगदारी टैक्स को लेकर गुंडागर्दी, सिर फोड़ा – अंगुली तोड़ी

बोकारो:- बोकारो में रंगदारी टैक्स को लेकर कुछेक लोगों ने 03 लोगों को जमकर पीटा। पिटाई से सिर फूटा, दांत टूटा, हाथ और अंगुली भी टूटी। पीड़ितों ने इस मामले में सिटी थाना में
मामला दर्ज किया है।
यह मामला बोकारो के बी एस सीटी।थाना क्षेत्र का है। सिटी थाना में कांड सांख्य – 198 / 25 के तहत अपनी शिकायत में देवानंद कुमार ने लिखा है कि मैं एक गार्ड का काम करता हूं। कॉपरेटिवकॉलोनी के प्लॉट नंबर – 134 के आगे मै 08 सितंबर को ड्यूटी पर था। तभी रात्रि 11 बजे के बाद एक कार से चार लोग उतरे और मुझसे उलझ गए। मेरे नाम पूछा और कहा कि अगर काम करना है तो हमको रंगदारी देना होगा।
माराफारी थाना क्षेत्र के रहने वाले देवानंद कुमार ने आगे लिखा है कि उनके रंगदारी के मांग पर मैने फोन कर अपनी सिक्युरिटी कंपनी के मालिक जितेन्द्र कुमार को बुलाया। उनके साथ सुपरवाइजर विनय भूषण भी आए।

हमसे मारपीट कर रहे रत्नेश सिंह, पिता – रास नारायण सिंह, प्लॉट नंबर – 392, कॉपरेटिव कॉलोनी, बियाडा हाउसिंग कॉलोनी का निवासी कुणाल रंजन झा और दो अन्य जितेंद्र कुमार की भी पिटाई शुरू कर दी। रंगदारी न देने पर काम न करने देने की धमकी लगातार दे रहे थे। विनय भूषण के सिर को फोड़ डाला। दांत तोड़ डाला। इनका बहुत ही खून बहा। मेरी अंगुली तोड़ दी। हाथ को चोटिल कर दिया। मालिक जितेन्द्र को काफी अंदरूनी चोटें आई ।
पुलिस थाने में की गई शिकायत में देवानंद लिखते हैं कि जितेंद्र कुमार के गले से सोने की चेन भी छीन ली। काम करना है तो रंगदारी देनी ही होगी, कह कर वे चले गए। इसके बाद हमने पास के ही एक अस्पताल। में अपना इलाज कराया। #बीएसएल LH के स्ट्रीट – 05 के आवास संख्या – 34 के निवासी देवानंद के साथ इस शिकायत पर विनय भूषण और जितेन्द्र कुमार ने भी हस्ताक्षर किया है। जिन व्यक्ति पर मारपीट करने का आरोप लगा है वह अपराधी प्रवृत्ति के युवक है।अक्सर इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं

Related Posts