उग्रवादी दसाय पुर्ति उर्फ गेड़े गिरफ्तार, हथियार बरामद

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:खूंटी पुलिस और सीआरपीएफ ने अभियान चलाकर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन के कुख्यात उग्रवादी दसाय पुर्ति उर्फ गेड़े को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से एक देशी कट्टा, 8 एमएम की 6 जिंदा गोली, वाकी-टॉकी सेट, पीएलएफआई का चंदा रसीद, लेवी के 5200 रुपये, पीठु बैग सहित अन्य चीजें बरामद की गई है।
जानकारी के अनुसार खूंटी एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई संगठन का एरिया कमांडर टीरा बोदरा अपने दस्ते के साथ मुरहू थाना क्षेत्र के उरीकेल, तपिंगसारा, ऐतरे के जंगली क्षेत्र में देखा गया है। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) रमेश कुमार के निर्देशन और एसडीपीओ खूंटी अमित कुमार के नेतृत्व में खूंटी जिला पुलिस और QAT सीआरपीएफ 94 बटालियन को शामिल कर अभियान चलाया गया।