Crime

इंटर स्टेट चोर गिरोह का खुलासा, चोरी के बाईक के साथ शातिर चोर गिरफ्तार चोरी का दो बाईक, चोरी के बाईक की डिक्की व घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन जप्त

 

चतरा : चतरा में सक्रिय बाइक चोर गिरोह के विरुद्ध हंटरगंज थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। विगत सात जुलाई को हंटरगंज थाना क्षेत्र में घटित मोटरसाईकिल चोरी कांड का पुलिस नें खुलासा कर लिया हैं। अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी संदीप सुमन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हंटरगंज थाना क्षेत्र के करमा-पाण्डेपुरा ईलाके से वाहन चेकिंग अभियान के दौरान काला रंग का चोरी का हीरो स्प्लेंडर मोटरसाईकिल के साथ एक चोर को धर दबोचा हैं। एसडीपीओ नें प्रेस कांफ्रेस कर बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान थाना प्रभारी प्रभात कुमार और उनकी टीम में शामिल अधिकारियों व जवानों नें जब बाईक सवार युवक को रुकने का इसारा किया, तो वह पुलिस को देखकर गाड़ी घुमाकर मौके से भागने लगा। जिसके बाद चेकिंग में शामिल पुलिस कर्मियों के द्वारा दौड़कर उसे पकड़ा गया। जब गाड़ी के कागजात की मांग गई तो पकडे गए युवक नें चोरी की गाडी होने की बात बताई। जिसके बाद पकड़े गए चोर के निशानदेही पर एक अन्य चोरी का हीरो स्पलेण्डर मोटर साईकिल व हंटरगंज थाना में पूर्व से दर्ज एक अन्य चोरी के मोटर साईकिल की डिक्की को बरामद किया गया हैं। एसडीपीओ नें बताया कि गिरफ्तार चोर के पास से अलग-अलग नंबरों का दो चोरी का मोटरसाईकिल, चोरी के मोटर साईकिल का डिक्की व मोबाइल बरामद किया गया हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चोर झारखंड-बिहार के सीमावर्ती इलाकों में वाहन चोरी की घटनाओं में संलिप्त रहा है। वह पूर्व में इसी मामले में बिहार में जेल जा चुका है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार चोर के पास से पूछताछ के दौरान कई साक्ष्य पुलिस को मिले हैं। गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर भी अभियान तेज कर दिया गया हैं। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अनुसार इस शातिर चोर की गिरफ्तारी से चतरा में वाहन चोरी की घटनाओं पर ब्रेक लगेगा। अभियान में थाना प्रभारी प्रभात कुमार, एसआई रूपेश कुमार, एएसआई शिव शंकर गोप समेत हंटरगंज थाना एवं पाण्डेपुरा पिकेट के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Related Posts