Regional

टाटा-जम्मू तवी एक्सप्रेस को हाथरस और भोडवल मजरी स्टेशन पर मिलेगी नई ठहराव सुविधा

 

जमशेदपुर।उत्तर मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 18101/18102 टाटा-जम्मू तवी-टाटा एक्सप्रेस को हाथरस स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव देने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही उत्तरी रेलवे ने भोडवल मजरी स्टेशन पर भी विभिन्न ट्रेनों के लिए अस्थायी दो मिनट का ठहराव प्रदान किया है।

हाथरस स्टेशन पर टाटा-जम्मू तवी एक्सप्रेस का ठहराव 8 सितंबर 2025 से प्रभावी होगा। 18101 टाटा-जम्मू तवी एक्सप्रेस हाथरस स्टेशन पर शाम 5:25 बजे पहुंचेगी और 5:27 बजे रवाना होगी। वहीं 18102 जम्मू तवी-टाटा एक्सप्रेस सुबह 9:03 बजे पहुंचेगी और 9:05 बजे प्रस्थान करेगी।

दूसरी ओर, उत्तरी रेलवे ने भोडवल मजरी (BDMJ) स्टेशन पर 19 अक्टूबर 2025 से 7 नवंबर 2025 तक अस्थायी रूप से दो मिनट का ठहराव देने का फैसला लिया है। इस दौरान 18102 जम्मू तवी-टाटा एक्सप्रेस सुबह 4:24 बजे पहुंचेगी और 4:26 बजे रवाना होगी। इसी तरह 18101 टाटा-जम्मू तवी एक्सप्रेस रात 10:10 बजे पहुंचेगी और 10:12 बजे रवाना होगी। इसके अलावा 18310 जम्मू तवी-संबलपुर एक्सप्रेस सुबह 4:24 बजे से 4:26 बजे तक और 18309 संबलपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस रात 10:10 से 10:12 बजे तक ठहरेगी।

गुरुवार को रेलवे का कहना है कि इन ठहरावों से यात्रियों को काफी सुविधा होगी और मांग के आधार पर आगे स्थायी ठहराव पर भी विचार किया जा सकता है।

Related Posts