गौशाला जमीन पर वन विभाग के निर्माण कार्य का विरोध, मंत्री दीपक बिरूवा के हस्तक्षेप से रुका काम

चाईबासा: श्री चाईबासा गौशाला कमिटी के सदस्यगण और शहर के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि आज गौशाला परिसर में एकत्रित हुए और वन विभाग द्वारा गौशाला की जमीन पर किए जा रहे बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य का विरोध किया।
इस अवसर पर गौशाला कमिटी के सदस्यों ने वन प्रमंडल पदाधिकारी (DFO) सारंडा डिवीजन, पश्चिमी सिंहभूम, अभिरूप सिन्हा से मुलाकात कर निर्माण कार्य रोकने का अनुरोध किया। उन्होंने उच्च न्यायालय के आदेश की प्रति भी दिखायी, जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि जोगरस पार्क को छोड़कर किसी अन्य स्थान पर निर्माण कार्य नहीं किया जाना चाहिए।
हालांकि, वन विभाग की ओर से काम रोकने से इनकार कर दिया गया। इसके बाद गौशाला कमिटी ने झारखंड सरकार के मंत्री दीपक बिरूवा से संपर्क कर मामले की जानकारी दी। मंत्री जी के हस्तक्षेप के बाद बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया।
गौशाला कमिटी ने मंत्री दीपक बिरूवा का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उनकी तत्परता से गौशाला की जमीन को संरक्षित किया जा सका।
यह घटनाक्रम स्थानीय नागरिकों और संगठनों के सहयोग और संवेदनशीलता का उदाहरण है, जिसमें संवैधानिक आदेशों की रक्षा और पारदर्शिता की मांग को प्राथमिकता दी गई।