Politics

घाटशिला उपचुनाव को लेकर एनसीपी ने कसी कमर, बूथ स्तरीय सम्मेलन से तय होगी जीत की रणनीति

 

जमशेदपुर। झारखंड में आगामी घाटशिला उपचुनाव को लेकर राष्ट्रीयist कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में गुरुवार को बिष्टुपुर स्थित महिला आवासीय कार्यालय में पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में चुनावी रणनीति, संगठनात्मक मजबूती और झारखंड में एससी-ओबीसी वर्ग के अधिकारों से जुड़े मुद्दों पर गहन चर्चा की गई।

बैठक की अध्यक्षता एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता डॉ. पवन पांडेय ने की। इस दौरान महिला राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती विजया वासनी पाण्डेय, प्रदेश उपाध्यक्ष अनवर हुसैन तथा जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी सौरव ओझा भी मौजूद रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि जल्द ही बूथ स्तरीय सम्मेलन आयोजित कर कार्यकर्ताओं के विचार और सुझाव लिए जाएंगे। सम्मेलन से उभरने वाली भावनाओं और रणनीति को पार्टी का शीर्ष नेतृत्व गंभीरता से आगे बढ़ाएगा।

बैठक में यह भी तय हुआ कि संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत किया जाएगा ताकि एनसीपी झारखंड की राजनीति में एक सशक्त विकल्प बनकर सामने आ सके। पार्टी का मानना है कि राज्य में एससी और ओबीसी वर्ग के बड़ी संख्या में लोग ऐसे हैं, जिनके पूर्वज लगभग तीन पीढ़ियों से झारखंड में रह रहे हैं। बावजूद इसके, जाति प्रमाण-पत्र निर्गत नहीं होने की वजह से वे आज भी अपने संवैधानिक अधिकारों से वंचित हैं। अनुमानित तौर पर ऐसे लोगों की संख्या 38 प्रतिशत है। यह लोग विभिन्न धर्मों से संबंध रखते हैं लेकिन जाति प्रमाण-पत्र के अभाव में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हो जाते हैं।

एनसीपी नेताओं ने स्पष्ट किया कि पार्टी आने वाले दिनों में इस मुद्दे को बड़े स्तर पर उठाएगी और प्रभावित वर्ग को उनका हक दिलाने की दिशा में ठोस कदम उठाएगी। इससे न केवल सामाजिक न्याय की दिशा में एक नई पहल होगी बल्कि पार्टी को जमीनी स्तर पर भी मजबूती मिलेगी।

बैठक में मालती देवी, चम्पा सोना, गीता देवी, सुनिता देवी और तेजपाल सिंह टोनी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। सभी ने एक स्वर में आगामी उपचुनाव में पार्टी को मजबूत करने और जनता के बीच संगठन की पकड़ बढ़ाने का संकल्प लिया।

Related Posts