रेलवे स्टेशनों पर हो भाषा में नाम और उद्घोषणा की मांग तेज

चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर रेल मंडल क्षेत्र में आदिवासी संगठनों ने गुरुवार को जोरदार रैली निकाली। घाघरा रेलवे स्टेशन से वारङ्ग क्षिति लिपि में लिखा नाम हटाए जाने से नाराज संगठन के सैकड़ों सदस्य रेल मंडल कार्यालय पहुंचे और डीआरएम से मुलाकात की।
प्रतिनिधियों ने स्पष्ट मांग रखी कि घाघरा स्टेशन का नाम पुनः वारङ्ग क्षिति लिपि में दर्ज किया जाए। साथ ही, कोल्हान क्षेत्र के सभी रेलवे स्टेशनों की नाम पट्टिका पर हो भाषा का प्रयोग अनिवार्य किया जाए और ट्रेनों के आवागमन की उद्घोषणा भी हो भाषा में की जाए।
आदिवासी संगठनों का कहना है कि यह उनकी भाषा, संस्कृति और पहचान से जुड़ा मुद्दा है और इसे अनदेखा करना समुदाय का अपमान है। उन्होंने चेतावनी दी कि मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन को और व्यापक बनाया जाएगा।
डीआरएम ने इस संबंध में आदिवासी समुदाय को आश्वासन दिया कि मामले पर सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही समाधान निकाला जाएगा।