राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 सितंबर को, सचिव ने की आम लोगों से भागीदारी की अपील

चाईबासा: झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के निर्देशानुसार और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, चाईबासा मौहम्मद शाकिर के मार्गदर्शन में आगामी 13 सितंबर 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
इस संदर्भ में डीएलएसए चाईबासा के सचिव रवि चौधरी ने आम लोगों से अपील की है कि वे अपने मुकदमा पूर्व मामलों को मध्यस्थता के माध्यम से सुलझाने हेतु राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रस्तुत करें। उन्होंने बताया कि लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य लोगों को उनके सुलह योग्य मामलों का शीघ्र, सुलभ और निशुल्क समाधान उपलब्ध कराना है।
सचिव ने कहा कि इस दिन बैंक ऋण संबंधी विवाद, चेक बाउंस (एनआई एक्ट 138), माप-तौल, उत्पाद विभाग, वन विभाग, भूमि विवाद, आपराधिक सुलहनीय मामले, वैवाहिक विवाद और पारिवारिक न्यायालय से जुड़े सुलह योग्य लंबित वादों तथा प्री-लिटिगेशन मामलों का समाधान मध्यस्थता के जरिए किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि लोक अदालत में संबंधित विभागों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे और अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन के लिए सहयोग करेंगे। सचिव ने आम जनता से अपील की कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और अपने लंबित मामलों को आपसी समझौते से सुलझाकर न्यायिक राहत प्राप्त करें।