सूर्या हांसदा एनकाउंटर और रैयतों की जमीन छीनने के खिलाफ भाजपा का आक्रोश, नवीन जायसवाल ने सरकार को घेरा

जमशेदपुर। आदिवासी नेता सूर्या हांसदा के कथित फर्जी एनकाउंटर और नगड़ी में रिम्स-2 निर्माण के नाम पर आदिवासी रैयतों की जमीन जबरन छीनने के विरोध में गुरुवार को भाजपा जमशेदपुर महानगर ने जोरदार आक्रोश-प्रदर्शन किया। जिला उपायुक्त कार्यालय समेत जमशेदपुर, पोटका, बोड़ाम और पटमदा प्रखंड कार्यालयों पर कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर सरकार के खिलाफ हल्ला बोला।
भाजपा महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा के नेतृत्व में 14 मंडलों के हजारों कार्यकर्ताओं ने साकची स्थित डीसी ऑफिस का घेराव किया। इस मौके पर हटिया विधायक नवीन जायसवाल मुख्य रूप से मौजूद थे। प्रदर्शनकारियों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपकर सूर्या हांसदा के एनकाउंटर की सीबीआई जांच और नगड़ी में आदिवासी रैयतों को उनकी जमीन लौटाने की मांग की।
विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि गठबंधन सरकार आदिवासियों के हक को छीन रही है और उभरते नेताओं की आवाज दबाने के लिए हिंसक साजिश रच रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सूर्या हांसदा को पुलिस हिरासत में टॉर्चर कर मार डाला गया और फर्जी एनकाउंटर का रूप दिया गया। उन्होंने सरकार को माफियाओं का सहयोगी बताते हुए कहा कि भाजपा सड़क से सदन तक निर्णायक संघर्ष करेगी।
भाजपा अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा कि सूर्या हांसदा आदिवासी अधिकारों के लिए शिबू सोरेन से भी ज्यादा मजबूती से लड़ रहे थे, इसलिए उन्हें साजिशन मारा गया। रिम्स-2 को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार पहले रिम्स-1 को दुरुस्त करे, न कि रैयतों को उजाड़े।
आक्रोश प्रदर्शन को पूर्व जिलाध्यक्ष बिनोद सिंह, मनोज सिंह, नीरज सिंह, कुलवंत सिंह बंटी, डॉ. राजीव, कल्याणी शरण, संजीव सिन्हा, राजीव सिंह, रेणु शर्मा, संजीव सिंह, मिली दास, अखिल सिंह, सागर राय, पोरेश मुखी, अमित सिंह, उज्ज्वल सिंह, संजीत चौरसिया, बजरंगी पांडेय, बिनोद राय, प्रशांत पोद्दार, अजीत सिंह, संजय तिवारी, रविन्द्र सिसोदिया, फातिमा शाहीन, जीवन लाल, बबलू गोप,
सूरज सिंह, युवराज सिंह, अप्पा राव, रंजीत सिंह, कुमार अभिषेक, सुशील पांडेय, काजू शांडिल, गणेश मुंडा, राकेश दुबे, मारुति नंदन पांडेय, अजय सिंह, चिंटू सिंह, ममता भूमिज और दीपक तिवारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया या उपस्थिति दर्ज कराई।
मंच संचालन पवन अग्रवाल ने किया और धन्यवाद ज्ञापन रमेश बास्के ने दिया।