Regional

पुरुनियाँ गांव में बुजुर्ग दंपत्ति की मदद के लिए ग्रामीणों ने बढ़ाया हाथ

 

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के खुंटपानी प्रखंड अंतर्गत पुरुनियाँ गांव में भारी बारिश के कारण एक बुजुर्ग दंपत्ति का घर आधा से अधिक क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे उनके जीवन पर खतरा मंडराने लगा था। इस स्थिति को देखते हुए अयोध्या पीड़ के मानकी चंद्रशेखर होनहागा की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए बुजुर्ग रूपा गोप (उम्र 80 वर्ष) और उनकी पत्नी की मदद किया।

ग्रामीणों के अनुसार, विगत कई दिनों से यह दंपत्ति अलग रह रहे थे और उनका घर जर्जर हो चुका था, जो कभी भी पूरी तरह गिर सकता था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ग्रामसभा का आयोजन कर ऐसे असहाय और वृद्ध लोगों की पहचान कर सहायता हेतु आपदा विभाग से संपर्क करने का निर्णय लिया गया।

ग्रामसभा में यह भी तय किया गया कि चिन्हित लोगों को तत्काल राहत दी जाएगी। इसी क्रम में गांव के युवाओं और ग्रामीणों के सहयोग से रूपा गोप को 20 किलो चावल, एक तिरपाल प्रदान किया गया। साथ ही खुंटपानी प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा द्वारा उन्हें 1000 रुपये की आर्थिक सहायता भी दी गई।

बुजुर्ग दंपत्ति को उनके बड़े बेटे माधुरु गोप के हवाले किया गया, और ग्रामीणों ने उसे यह निर्देश भी दिया कि वह अपने माता-पिता को हमेशा अपने साथ रखे और उनकी देखभाल करे।

इस मौके पर डेवरा होनहागा, सुमन कुमार होनहागा, जीवन होनहागा, ब्लैक टाइगर, कानू होनहागा, हीरा होनहागा, सहयोब होनहागा, जयसोर होनहागा सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे। सभी ने मिलकर मानवता और सामाजिक उत्तरदायित्व का परिचय देते हुए एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया।

Related Posts