सरायकेला पुलिस ने वाहन चोरी के दो गिरोह का किया भंडाफोड़, 17 बाइक और पिकअप जब्त

सरायकेला।सरायकेला-खरसावां जिले की पुलिस ने वाहन चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो सक्रिय गिरोहों का पर्दाफाश किया है। इस दौरान पुलिस ने 10 अपराधियों को गिरफ्तार करने के साथ ही चार नाबालिगों को निरुद्ध किया है। छापेमारी में कुल 17 चोरी की मोटरसाइकिल और एक पिकअप वाहन बरामद किए गए हैं। पुलिस की इस सफलता से जिले में लगातार बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की उम्मीद जताई जा रही है।
पहला गिरोह आदित्यपुर थाना क्षेत्र में सक्रिय था। यहां से पुलिस ने 8 मोटरसाइकिल और एक पिकअप वाहन बरामद किया। गिरफ्तार अपराधियों में सुजीत दास, लव मांझी, अजीत दास, भीम यादव, तरुण यादव, रासु गोराई, विलियम कुमार कर और शिवा दास के नाम शामिल हैं। इनके पास से हीरो स्प्लेंडर प्लस, हीरो स्प्लेंडर, हीरो पैशन प्लस, बजाज पल्सर और टीवीएस जुपिटर जैसी बाइकें बरामद की गईं।
वहीं दूसरा गिरोह कुचाई थाना क्षेत्र में सक्रिय था। पुलिस ने यहां से 9 मोटरसाइकिल जब्त कीं और इस गिरोह से जुड़े अमित कुम्भकार, उदय सामाड़ तथा 4 नाबालिगों को हिरासत में लिया। इस गिरोह के जरिए कुचाई थाना कांड संख्या 41/25, गम्हरिया थाना कांड संख्या 97/25 और बिष्टुपुर थाना कांड संख्या 70/24 का भी उद्भेदन हुआ है।
पूरे अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थाना प्रभारी और पुलिस बल के अन्य अधिकारी शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस कार्रवाई के बाद जिले में वाहन चोरी की घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आएगी और लोग निश्चिंत होकर अपने वाहन खड़ा कर पाएंगे।