Regional

गुवा में शिक्षा विकास पर विमर्श, विद्यालयों की समस्याओं के समाधान की उठी मांग

 

गुवा।पश्चिमी सिंहभूम जिला स्थित गुवा रामनगर स्थित राम मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को स्थानीय महिला बाजार समिति की ओर से शिक्षा के विकास एवं क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों की समस्याओं पर चर्चा हेतु बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम में वक्ताओं ने विद्यालय भवनों की जर्जर स्थिति और मूलभूत सुविधाओं की कमी को तत्काल दूर करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

बैठक की अध्यक्षता कर रही रेनू सिंह ने कहा कि क्षेत्र के कई विद्यालय बारिश के कारण बदहाल स्थिति में पहुंच चुके हैं। भवन और दीवारें टूट-फूट रही हैं, जिससे बच्चों के अध्ययन में बाधा उत्पन्न हो रही है। ऐसे विद्यालयों का शीघ्र जीर्णोद्धार किया जाना आवश्यक है।

इस मौके पर अलका रजक ने शिक्षा के बहुआयामी महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि शिक्षा केवल बौद्धिक विकास ही नहीं बल्कि भावनात्मक और सामाजिक प्रगति का भी आधार है। यह व्यक्ति को ज्ञान और कौशल प्रदान करती है, तर्कसंगत सोच विकसित करती है और उन्हें बेहतर निर्णय लेने में सक्षम बनाती है। शिक्षा से व्यक्ति व्यक्तिगत और व्यावसायिक सफलता प्राप्त करने के साथ ही बेहतर स्वास्थ्य विकल्प चुन पाता है, वित्तीय स्थिरता हासिल करता है और समाज का जिम्मेदार सदस्य बनता है।

कार्यक्रम में रेनू सिंह के सहयोगी के रूप में मुस्कान सिंह, पूजा सिंह, बबीता सिंह, कुसुम देवी, गुड़िया पाठक, अनु, बेबी पाठक, अनीता गुप्ता, सरस्वती देवी, शकुंतला देवी, गीता देवी सहित दर्जनों महिलाएं मौजूद थीं।

Related Posts