गुवा थाना पुलिस ने अपहृत नाबालिग लड़की को किया बरामद, आरोपी नाबालिग को भेजा गया सीडब्लूसी

गुवा । पश्चिमी सिंहभूम जिला स्थित गुवा थाना क्षेत्र के कांड संख्या 10/25 (दिनांक 15 फरवरी 2025) में दर्ज अपहरण मामले में पुलिस ने सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जाटाहाटिंग निवासी अपहृत नाबालिग लड़की ममता होरो (उम्र 15 वर्ष), पिता करण होरो को सकुशल बरामद कर लिया। इस मामले में नामजद आरोपी मंगल तिरिया (उम्र 16 वर्ष), पिता हारिस तिरिया, निवासी नोवामुंडी, जिला चाईबासा को विधिवत निरुद्ध किया गया। आरोपी नाबालिग होने के कारण उसे बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) में प्रस्तुत करने हेतु भेजा गया।पुलिस ने बताया कि अपहरण का मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 137(2) BNS के तहत दर्ज किया गया था। बरामदगी और गिरफ्तारी के बाद मामले की आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।