Regional

टाटानगर से चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित, रेलवे ने जारी की सूचना

 

जमशेदपुर। शुक्रवार को रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दुर्गा पूजा को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने टाटानगर से गुजरने वाली और आसपास के रूटों की कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया है। इसमें ट्रेनों का रद्द होना, समय परिवर्तन, मार्ग परिवर्तन और आंशिक समाप्ति/प्रारंभ शामिल है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने विस्तृत कार्यक्रम जारी किया है।

टाटानगर-गुवा-टाटानगर मेमू 13, 15, 16 और 19 सितंबर को रद्द रहेगी। इसी तरह टाटा-बरौनी-बोकारो मेमू और बरौनी-टाटा मेमू भी 16 से 20 सितंबर तक अलग-अलग दिनों में रद्द की गई हैं। 19 सितंबर को टाटा-गुवा मेमू की एक और सेवा रद्द रहेगी।

बरौनी-टाटा एक्सप्रेस को 19 और 21 सितंबर को क्रमशः दो घंटे और 90 मिनट विलंब से चलाया जाएगा। वहीं हजारीबाग रोड से कड़महाट होकर चलने वाली हजारीबाग-कड़महाट-खड़गपुर एक्सप्रेस 16 सितंबर को दो घंटे देर से रवाना होगी।

टाटानगर-आसनसोल मेमू 16 और 19 सितंबर को आद्रा से ही समाप्त और प्रारंभ होगी। इन दिनों में आद्रा से आसनसोल तक इसकी सेवा नहीं मिलेगी। बर्धमान-हटिया मेमू भी 16, 18, 19 और 21 सितंबर को गोमो से ही चलेगी, हटिया तक इसकी सेवा रद्द रहेगी। जमशेदपुर-धनबाद एक्सप्रेस 15 से 19 और 21 सितंबर तक बोकаро स्टील सिटी से ही शुरू और समाप्त होगी।

धनबाद-बांकुड़ा पैसेंजर 21 सितंबर को एक घंटे की देरी से चलेगी। इसके अलावा टाटा-हटिया एक्सप्रेस को 16, 17 और 20 सितंबर को बदले हुए रूट पर चलाया जाएगा। यह ट्रेन चांडिल-गोड़बर्रा-मुरी होकर चलेगी, जबकि सामान्य दिनों में यह चांडिल-पुरुलिया-काशीपुर-मुरी होकर चलती है।

पुरी-बरौनी एक्सप्रेस 15 और 16 सितंबर को नोमोडी स्टेशन पर नहीं रुकेगी।

दुर्गा पूजा की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 08865/08866 नीतुरिया-शालिमार-नीतुरिया दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इसके समय में भी संशोधन किया गया है। दुर्ग, भाटापारा और बिलासपुर स्टेशनों पर revised timings लागू होंगे।

रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि यात्रा से पूर्व अपनी संबंधित ट्रेनों की अद्यतन जानकारी अवश्य ले लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके।

Related Posts