Sports

जिला के चार खिलाड़ी जूनियर राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए चयनित

 

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चार होनहार खिलाड़ियों का चयन 22 से 25 सितंबर 2025 के बीच हिमाचल प्रदेश के सोलन में आयोजित होने वाली जूनियर राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए किया गया है। ये खिलाड़ी अब झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।

झारखंड राज्य किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 का आयोजन 2 और 3 जुलाई को हुआ था, जिसमें पश्चिमी सिंहभूम जिला किकबॉक्सिंग संघ (WSDKAA) के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किए। चाईबासा के सुमन सौरव सिंकू (एम.एल. रूंगटा +2 विद्यालय), सोना राम गोप (संत जेवियर्स इंटर कॉलेज, लुपुंगगुटू), जितेन सोरेन और सोम सागर सिंकू ने अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर जिले और राज्य का मान बढ़ाया।

राष्ट्रीय स्तर की इस टीम का नेतृत्व कोच आकाश हेम्ब्रम करेंगे, जबकि टीम मैनेजर की जिम्मेदारी बालकिशन देवगम निभाएंगे। बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आगामी एशियन किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में भी खेलने का अवसर मिल सकता है।

समाजसेवी एवं आदिवासी हो महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ईपिल सामड़ ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चों की मेहनत देखकर गर्व होता है। उन्होंने प्रशासन और कॉरपोरेट संस्थानों से आग्रह किया कि ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ियों को सहयोग राशि उपलब्ध कराई जाए, ताकि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँच सकें। वहीं रवि बिरुली ने भी सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि जिले के युवा इनसे प्रेरणा लेकर खेलों में अपनी पहचान बनाएं।

Related Posts