Crime

सिदगोड़ा में अवैध बालू लदे हाईवा ने टेंपो को मारी टक्कर, चालक गंभीर रूप से घायल

 

जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के मेन रोड पर शुक्रवार रात एक अवैध बालू लदे हाईवा ने टेंपो को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में टेंपो चालक रामलाल गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गया और उनका वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शी संजय महतो और राजकुमार टुडू ने बताया कि हाईवा क्रॉस नंबर रोड 12 की ओर मुड़ते समय अचानक पीछे करने लगा। तभी पीछे से आ रहे टेंपो को उसने जोरदार टक्कर मार दी। घायल चालक रामलाल गुप्ता को तुरंत स्थानीय समाजसेवी अरविंद पासवान और अनूप बड़कुंअर की मदद से एमजीएम अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

हादसे के बाद हाईवा चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही सिदगोड़ा थाना प्रभारी धनंजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और काफी मशक्कत के बाद जाम हटवाकर यातायात बहाल कराया। पुलिस ने बिना नंबर प्लेट वाले हाईवा को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश में जुट गई है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि हाईवा अवैध रूप से बालू लेकर जा रहा था। उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि डीसी कर्ण सत्यार्थी द्वारा पहले ही अवैध बालू परिवहन पर रोक लगाने का आदेश दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद हाईवा बेखौफ सड़कों पर दौड़ रहे हैं। यह प्रशासनिक निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

Related Posts