हजारीबाग में पुलिस-अधिवक्ता विवाद गहराया, तनाव बरकरार

हजारीबाग : पुलिस और अधिवक्ताओं के बीच टकराव थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार शाम हुई झड़प के बाद गुरुवार को भी दोनों पक्षों की ओर से बैठकों और बयानबाजी का दौर जारी रहा।
झारखंड पुलिस एसोसिएशन की प्रदेश कमेटी हजारीबाग पहुंची। प्रदेश अध्यक्ष राहुल कुमार मुर्मू ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि न्यायालय कक्ष में सब-इंस्पेक्टर के साथ मारपीट कायरता की निशानी है। उन्होंने कहा, “हम मानवाधिकार और सुरक्षा पर भरोसा करते हैं, लेकिन हमें भी यह नहीं भूलना चाहिए कि हम भी किसी के बेटे हैं। जवान पर हमला मनोबल तोड़ने जैसा है।”
मुर्मू ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर दोषी अधिवक्ताओं का बार लाइसेंस रद्द करने की मांग रखी। वहीं, पीड़ित एसआई मनोज कुजूर की ओर से सदर थाना में आवेदन दिया गया है, जिसमें हाफ मर्डर और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया है।
अब निगाहें अधिवक्ता संघ पर टिकी हैं कि वे अपनी सफाई और अगली रणनीति को लेकर क्या कदम उठाते हैं। फिलहाल, जिला मुख्यालय में तनाव की स्थिति बनी हुई है।