बोकारो में सरकारी क्वार्टर में चोरी का हुआ खुलासा, 5 आरोपी हुए गिरफ्तार

बोकारो: बोकारो पुलिस ने घरो में हो रही लगातार चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए एक अंतरराज्यीय गिरोह के पांच आरोपियों को पकड़ा है। बीते कुछ महीनों से रेलवे कॉलोनी बालीडीह, एक्सप्लोसिव कॉलोनी गोमिया, सिंचाई कॉलोनी बीटीपीएस, सीसीएल कॉलोनी दुग्दा और बीसीसीएल कॉलोनी चंद्रपुरा समेत कई इलाकों में चोरी की घटनाएं हो रही थीं। इन मामलों में विभिन्न थानों में कई प्राथमिकी दर्ज की गई थीं।
बोकारो पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुख्यालय डीएसपी और बेरमो एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया। तकनीकी निगरानी और मानवीय खुफिया तंत्र का उपयोग कर पुलिस ने एक दर्जन से अधिक चोरी के मामलों का खुलासा करते हुए गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह गिरोह झारखंड और पश्चिम बंगाल में सक्रिय था।
गिरोह का सरगना धनबाद के राजू अंसारी उर्फ मछली अंसारी है, जिसके खिलाफ 55 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। गिरोह के अन्य सदस्य फैयाज अंसारी, आबिद अंसारी, राहुल कुमार वर्मा और रवि रंगराव शिंदे के खिलाफ भी कई मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से ₹3.07 लाख नकद, 97 ग्राम सोना, 1 किलो चांदी, 15 जोड़ी पायल, मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल और ताले तोड़ने के औजार बरामद किए गए। आरोपियों ने दिन में बंद घरो को निशाना बनाने की बात स्वीकार की।
बोकारो एसपी ने इस कार्रवाई में शामिल अधिकारियों और तकनीकी शाखा की सराहना की। छापेमारी टीम में बालीडीह, बीटीपीएस और गोमिया थाने की पुलिस शामिल रही।