बागूनहातू चौक में शराब दुकान खोलने पर बस्तीवासियों का हंगामा,महिला कॉलेज, मंदिर और कंपनी के पास शराब दुकान से बढ़ रही परेशानियां

जमशेदपुर। सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के नगर बागूनहातू चौक में खोली गई शराब दुकान के विरोध में सोमवार सुबह स्थानीय बस्तीवासियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि दुकान के आसपास 100 मीटर की दूरी पर विमेंस कॉलेज, मंदिर और कंपनी मौजूद है। ऐसे में सुबह से देर रात तक शराबियों की भीड़ जमा रहती है, जिससे छात्राओं और महिलाओं को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि शराब दुकान के कारण बस्ती के युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। वहीं, कंपनी में काम करने वाले मजदूर अपनी मेहनत की कमाई शराब पर खर्च कर रहे हैं, जिससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है।
स्थानीय लोगों ने पहले भी थाना को इसकी शिकायत कर दुकान बंद करने की मांग की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर वे सड़क पर उतरने को मजबूर हुए। बस्तीवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर अब भी प्रशासन ने कदम नहीं उठाया तो उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर आंदोलन तेज करेंगे और जरूरत पड़ने पर दुकान में तालाबंदी भी करेंगे।