Latest News
Insert Image URL from Media Manager
जमशेदपुर :
आज दिनांक 16.05.2025 को सोनारी स्थित जोगर्स पार्क में आर एस फाउंडेशन द्वारा स्वर्गीय माया देवी (पति: गोपाल जी प्रसाद) की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में एक सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जरूरतमंद लोगों के बीच वस्त्र (साड़ी एवं गंजी) का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान आर एस फाउंडेशन के जनरल सेक्रेटरी श्री गोपाल जी प्रसाद ने स्वर्गीय माया देवी द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की जानकारी उपस्थित लोगों को दी।
आदेश फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री रामलाल ने सभी का आभार प्रकट किया और समाजसेवा के कार्यों में निरंतर सहयोग का आह्वान किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान हरजीत सिंह संधू, डॉ. अरुण कुमार, पी.एन. प्रसाद, रामलाल, कालीचरण, महावीर, बसंती शाहा, मनीषा, अशोक तथा गोपाल जी प्रसाद का रहा।
News Lahar is a popular online news portal and genuine source for technical and digital content for its influential audience around the globe. You can reach us via email or phone.
+91 123-456-7890
editor@newslahar.in