Regional

कपाली नाला पर पुल निर्माण कार्य का सरयू राय ने किया शिलान्यास

 

सरायकेला : जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने कपाली नगर पंचायत के पास मानगो के जाकिरनगर अवैस करनी मस्जिद के पास कपाली नाला पर पुल निर्माण कार्य का को शिलान्यास किया। इस पुल का निर्माण ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के मद से 1 करोड़ 1 लाख रुपये की लागत से होना है। पुल निर्माण की मांग स्थानीय नागरिक लंबे अर्से से कर रहे थे। आज शिलान्यास हो जाने के बाद उम्मीद है कि जल्द ही इसका निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। शिलान्यास होने के बाद स्थानीय जनता बेहद प्रसन्न दिखी।

इस मौके पर विधायक सरयू राय के जनसुविधा प्रतिनिधि पप्पू सिंह, पिंटू सिंह, संजीव कुमार (सांसद प्रतिनिधि) इसरार खान, इसराइल अंसारी, मनोज शर्मा, संतोष भगत, कुलविंदर सिंह पन्नू, वीरु सिंह, प्रवीण सिंह, बाला प्रसाद, भोला सिंह, वैभव सिंह, छट्ठू रावत, नीरू सिंह, ब्रजकिशोर सिंह, फातिमा शाहीन, निसार, फिरोज खान, लटन, शाकिर, संजू , मस्जिद कमेटी के मोहम्मद इजहार मोहम्मद, इरशाद सैफ अली, रहमत अली आदि मौजूद रहे।

Related Posts