Politics

Ghatshila By-election 2025 : झामुमो से सोमेश सोरेन, भाजपा से बाबूलाल सोरेन आमने-सामने

न्यूज़ लहर संवाददाता

Jamshedpur : झारखंड के घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में अब मुकाबला तय हो गया है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने पूर्व शिक्षा मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन के बड़े पुत्र सोमेश सोरेन को अपना उम्मीदवार घोषित किया है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन पर भरोसा जताया है।

यह सीट पूर्व मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद रिक्त हुई थी। 15 अगस्त 2025 को दिल्ली के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया था। उनके निधन के बाद यह उपचुनाव जरूरी हो गया। निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव के लिए मतदान तिथि 11 नवंबर और मतगणना तिथि 14 नवंबर तय की है।

झामुमो ने सोमेश सोरेन को दिया टिकट

पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन के प्रतिनिधि जगदीश भगत ने बताया कि मंत्री जी के निधन के बाद से सोमेश सोरेन लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं। बूथ कमेटियों और कार्यकर्ताओं से उनके निरंतर संपर्क और सक्रियता के कारण पार्टी ने सर्वसम्मति से उन्हें उम्मीदवार घोषित किया।
झारखंड मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक रांची के हरमू स्थित सोहराय भवन में हुई, जहां केंद्रीय समिति, जिला संयोजक मंडली और महानगर संयोजक मंडली ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया।


17 अक्टूबर को सोमेश सोरेन अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन घाटशिला के दाहीगोड़ा सर्कस मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।


भाजपा ने फिर जताया भरोसा बाबूलाल सोरेन पर

भारतीय जनता पार्टी ने घाटशिला उपचुनाव में एक बार फिर बाबूलाल सोरेन को मैदान में उतारा है। बाबूलाल, पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के पुत्र हैं।
2024 के विधानसभा चुनाव में बाबूलाल सोरेन को झामुमो के रामदास सोरेन ने करीब 22,000 वोटों से हराया था। उस चुनाव में रामदास सोरेन को 98,356 वोट, जबकि बाबूलाल सोरेन को75,910 वोट मिले थे। हार के बावजूद भाजपा ने उन पर पुनः भरोसा जताया है।

अब बेटों की टक्कर : सोमेश बनाम बाबूलाल

इस बार घाटशिला में दो राजनीतिक परिवारों के बेटों के बीच सीधा मुकाबला है —
एक ओर हैं रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन (JMM) और दूसरी ओर चंपाई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन (BJP)।
दोनों ही युवा नेता अपने-अपने दलों की परंपरा और जनाधार पर जीत की उम्मीद लगाए हुए हैं।

Related Posts