Crime

Jamshedpur कदमा में विधवा महिला के घर से नौकरानी लाखों के आभूषण लेकर चंपत, पुलिस जांच में जुटी

न्यूज़ लहर संवाददाता

Jamshedpur : जमशेदपुर के कदमा इलाके में गुरुवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। कदमा थाना क्षेत्र के उलियान रोड स्थित एसआरआई कृष्ण कॉम्प्लेक्स निवासी विधवा बबली गोराई के घर से उनकी नौकरानी लाखों रुपए के आभूषण लेकर चंपत हो गई। बबली गोराई के पति मनोरंजन गोराई का कई साल पहले निधन हो चुका है।

बबली गोराई ने इस घटना की शिकायत कदमा थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने नौकरानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बबली गोराई ने बताया कि आभूषणों की चोरी 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर के बीच हुई है। कदमा थाना प्रभारी ने बताया कि नौकरानी की तलाश चल रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

अवैध हथियार के साथ पकड़े गए दो युवक जेल भेजे गए

एमजीएम थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ पकड़े गए दो युवकों राजा और राहुल कुमार सिंह को जेल भेज दिया है। राजा एमजीएम थाना अंतर्गत आनंद विहार कॉलोनी का रहने वाला है, जबकि राहुल कुमार सिंह डिमना का निवासी है।

स्थानीय लोगों ने बुधवार को दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। आरोप है कि इन दोनों ने पलासबनी के मुखिया प्रतिनिधि सुफल सिंह पर जानलेवा हमला किया था। बताया जा रहा है कि गाड़ी आगे-पीछे करने को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस ने आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन, एक क्रेटा कार, एक तमंचा और चार कारतूस बरामद किए हैं।

Related Posts