Crime

Jamshedpur News : परसुडीह में फंदे से लटका मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

 

न्यूज़ लहर संवाददाता
Jamshedpur : जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के मखदुमपुर रोड नंबर 2 में गुरुवार की सुबह एक युवक का शव फंदे से लटका मिला। मृतक की उम्र करीब 20 वर्ष बताई जा रही है। वह पिछले लगभग 20 दिनों से मखदुमपुर रोड स्थित सुल्तान सेठ के घर में मजदूरी का काम कर रहा था।

सुबह जब युवक अपने कमरे से बाहर नहीं निकला तो मकान मालिक और आसपास के लोगों को शक हुआ। दरवाजा तोड़कर देखा गया तो युवक फंदे से लटका हुआ मिला। सूचना मिलते ही परसुडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के पीछे की वजहों का पता लगाया जा सके।

Related Posts