Crime

महाराष्ट्र के लिए चूनाशाह कॉलोनी से निकला 17 वर्षीय छात्र लापता, परिजनों ने जताई चिंता

न्यूज़ लहर संवाददाता

जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के चूनाशाह कॉलोनी की निवासी नूर सबा ने शुक्रवार को 4 बजे अपने पुत्र सैयद अहमद हुसैन की गुमशुदगी रिपोर्ट उलीडीह थाने में दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है।

नूर सबा ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि उनका 17 वर्षीय बेटा सैयद अहमद हुसैन 2 अक्टूबर 2025 को सुबह लगभग 5 बजे मदरसा जाने के लिए घर से निकला था। वह पिछले तीन साल से मदरसा जामिया इस्लामिया इशातुल उलूम, अक्कलकुवा (महाराष्ट्र) में पढ़ाई कर रहा था। वह टाटा मिल्क एक्सप्रेस से रवाना हुआ था। इस बार भी वह अपने साथी अरमान के साथ मदरसे के लिए निकला था।

नूर सबा के अनुसार अरमान मदरसे पहुँच गया लेकिन अहमद हुसैन रास्ते में कहीं लापता हो गया। उन्होंने अरमान सहित मदरसे के प्रबंधन और परिचितों से भी जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की, परंतु कोई सुराग नहीं मिला।

 

 

Related Posts