Regional

पाकुड़ में विधिक जागरूकता शिविर का सफल आयोजन

 

जमशेदपुर : झारखंड के पाकुड़ जिले में विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा लोगों को कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करने हेतु झिकरहाटी पश्चिम पंचायत भवन में एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पाकुड़ के तत्वावधान में आयोजित हुआ।

इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पाकुड़ श्री शेष नाथ सिंह के दिशा-निर्देशन में सचिव रूपा बंदना किरो की उपस्थिति में ग्रामीणों को निःशुल्क कानूनी सहायता, नालसा की विभिन्न योजनाओं डॉन संवाद, जागृति, आशा योजना आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के डिप्टी चीफ संजीव कुमार मंडल तथा सहायक अज़फर हुसैन विश्वास ने संयुक्त रूप से ग्रामीणों को उनके कानूनी अधिकारों, महिला सुरक्षा कानून, बाल विवाह निषेध अधिनियम और नशा मुक्ति अभियान से संबंधित विषयों पर जागरूक किया।

कार्यक्रम में यह संदेश दिया गया कि यदि समाज में प्रत्येक व्यक्ति अपने कानूनी अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति सचेत रहेगा तो एक सशक्त, न्यायपूर्ण और स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है।

मौके पर पंचायत के मुखिया मुकुल शेख, पीएलवी चंद्र शेखर घोष, खुदु राजवंशी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और कार्यक्रम का लाभ उठाया।

 

Related Posts