Jharkhand: सड़क हादसे में महिला की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाया पक्षपात का आरोप

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर: झारखंड के जमशेदपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने परिवार की खुशियां छीन लीं। बागबेड़ा के नया बस्ती रोड नंबर 3 की रहने वाली 47 वर्षीय वंदना देवी की 16 अक्टूबर को हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, वंदना देवी उस दिन सुबह ऑटो से बिष्टुपुर जा रही थीं। रास्ते में ऑटो चालक ने अचानक ब्रेक लगाया, तभी पीछे से तेज रफ्तार निक्सॉन कार (JH05 CN2361) ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वंदना देवी सड़क पर गिर गईं, और पीछे से आ रही बस ने कार को टक्कर मार दी, जिससे हादसा और भी भयावह हो गया।
गंभीर रूप से घायल वंदना देवी को आनन-फानन में टाटा मेन हॉस्पिटल ले जाया गया। इलाज पर लगभग ₹1.60 लाख खर्च होने के बाद परिवार ने आर्थिक तंगी के कारण उन्हें रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि जुगसलाई थाना पुलिस ने जबरन बयान लिखवाया कि गलती ऑटो चालक की थी। पुलिस ने कहा कि अगर केस दर्ज किया गया तो मुआवजा नहीं मिलेगा। परिवार का कहना है कि पुलिस ने न तो निष्पक्ष जांच की और न ही दोषियों पर कार्रवाई, बल्कि मामले को दबाने की कोशिश की।
वर्तमान में दुर्घटना में शामिल तीनों वाहन — ऑटो, निक्सॉन कार और बस — जुगसलाई थाना परिसर में जब्त हैं। मृतका के परिवार ने सरकार और प्रशासन से न्यायपूर्ण जांच और उचित मुआवजे की मांग की है।