Crime

चार साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा टकलू लोहार हत्याकांड का आरोपी रिंकू सेठ, राजस्थान से हुई गिरफ्तारी

न्यूज़ लहर संवाददाता

जमशेदपुर : सीतारामडेरा के चर्चित टकलू लोहार हत्याकांड के मुख्य आरोपी और अमरनाथ सिंह गिरोह के सक्रिय सदस्य रिंकू सेठ को पुलिस ने चार साल बाद राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। यह बड़ी कार्रवाई सिटी एसपी कुमार शिवाशीष की निगरानी में की गई।

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने राजस्थान पुलिस की मदद से शाहपुर इलाके में छापेमारी कर रिंकू सेठ को पकड़ा। वह उलीडीह का निवासी है और लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस के अनुसार, फरारी के दौरान रिंकू ने “खाटू वाले श्याम बाबा” नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर अपने गिरोह के सदस्यों से संपर्क बनाए रखा हुआ था।

तकनीकी सेल की निगरानी में इस ग्रुप की गतिविधियों पर नजर रखी गई और लोकेशन कन्फर्म होने के बाद टीम ने राजस्थान से रिंकू को धर दबोचा।

गौरतलब है कि रिंकू सेठ, मासुक मनीष और निशु के साथ मिलकर मानगो क्षेत्र में गणेश सिंह गिरोह के वर्चस्व को चुनौती देते हुए कई आपराधिक वारदातों को अंजाम देता रहा है। ये सभी अमरनाथ गिरोह‌से जुड़े हुए हैं।

बता दें कि 1 फरवरी 2024 को हुए टकलू लोहार मर्डर केस में पुलिस पहले ही कई आरोपियों को जेल भेज चुकी है।
13 फरवरी को सुजल बहादुर उर्फ बोटे और मुन्ना अधिकारी जबकि 12 मार्च को अभिजीत मंडल उर्फ कांडी और गौरव कुमार राम को गिरफ्तार किया गया था। इनके पास से एक देसी कट्टा, एक पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए थे।

यह सभी 11 मार्च को मुंबई से जमशेदपुर लौटे थे और कोलकाता भागने की फिराक में थे, तभी टाटानगर रेलवे स्टेशन पर रेल पुलिस और आरपीएफ ने इन्हें दबोच लिया था। फिलहाल पुलिस रिंकू सेठ को जमशेदपुर लाने की प्रक्रिया में जुटी है।

 

Related Posts