Crime

जमशेदपुर के पटमदा में सड़क दुर्घटना में टाटा स्टील के ठेका मजदूर की मौत, दीपावली की रात छाया मातम

न्यूज़ लहर संवाददाता

जमशेदपुर : जमशेदपुर के ग्रामीण इलाके पटमदा के भुईयांसिनान–बड़ासुसनी मुख्य सड़क एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 38 वर्षीय अजीत प्रमाणिक की मौत हो गई। वह टाटा स्टील में ठेका मजदूर के रूप में काम करता था। दीपावली और काली पूजा के अवसर पर वह अपने साथी मजदूर को पश्चिम बंगाल के बड़ा बाजार स्थित घर पर छोड़कर बाइक से अपने घर बांकादा लौट रहा था।

गौरतलब है कि गुगलूबनी और मुकरूडीह गांव के बीच निर्माणाधीन सड़क पर गिट्टी बिखरी होने के कारण बाइक फिसल गई और अजीत प्रमाणिक अनियंत्रित होकर गिर पड़ा। हादसे में उसके सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट लगी, जिससे भारी रक्तस्राव हुआ। स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों ने उसे तुरंत एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया। मृतक की पत्नी सुमित्रा प्रमाणिक, बेटों शिवनाथ और सोमनाथ तथा मां मंथरा प्रमाणिक का रो-रो कर बुरा हाल है। अजीत दो भाइयों में छोटा था। बड़े भाई रंजीत प्रमाणिक ने बताया कि वह पिछले तीन माह से टाटा स्टील में मजदूरी कर रहा था। दीपावली के दिन हुए इस हादसे ने पूरे परिवार और गांव को गहरे शोक में डुबो दिया है। पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

 

Related Posts