ऑपरेशन “संरक्षण” में RPF मूरी की बड़ी सफलता, ट्रेन से मिला अवैध पटाखों से भरा बैग, ₹23,000 से अधिक की बरामदगी

न्यूज़ लहर संवाददाता
रांची : रांची मंडल की रेलवे सुरक्षा बल (RPF) लगातार यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे परिसर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सक्रिय भूमिका निभा रही है। कमांडें पवन कुमार के नेतृत्व में चल रहे ऑपरेशन “संरक्षण” के तहत आरपीएफ पोस्ट मूरी की टीम ने सराहनीय कार्रवाई की है।
जांच के दौरान मूरी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 01 पर खड़ी ट्रेन संख्या 18626 एक्सप्रेस से एक बड़ा सफेद बैग बरामद किया गया। बैग बिना दावे के पाया गया, जिसके अंदर विभिन्न प्रकार के पटाखे भरे हुए थे। टीम द्वारा की गई गणना में पटाखों की कुल कीमत लगभग ₹23,182 आंकी गई।
स्टेशन पर बार-बार घोषणा करने के बाद भी कोई व्यक्ति बैग का दावा करने नहीं आया। तत्पश्चात, उड़न टीम रांची के एएसआई अनिल कुमार ने गवाहों की उपस्थिति में सभी पटाखों को जब्त कर आरपीएफ पोस्ट मूरी में सुरक्षित जमा कराया।
इस पूरी कार्रवाई में एएसआई एम.के. जायसवाल (पोस्ट मूरी), एएसआई अनिल कुमार, आर.के. सिंह, दिनेश प्रसाद, और हेमंत (उड़न टीम रांची) की भूमिका बेहद सराहनीय रही।
आरपीएफ के इस त्वरित और सतर्क कदम से यह साबित होता है कि रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों की सुरक्षा और संवेदनशील वस्तुओं की निगरानी में पूरी तरह मुस्तैद है।