रानी कुदर में 11वीं शरीफ के लिए हुआ फातेहा, लंगर पाने के लिए जुटे लोग

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर : रानी कुदर में मंगलवार को 11वीं शरीफ का फातेहा हुआ। इस फातेहा में हजारों लोगों के लिए लंगर का इंतजाम किया गया था। इस कार्यक्रम के आयोजक शमीम गद्दी ने बताया कि कार्यक्रम का मकसद है कि सभी धर्म के लोग यहां आएं और लंगर प्राप्त करें। उन्होंने बताया कि यहां 11वीं शरीफ का महीना चल रहा है और जगह-जगह लंगर का इंतजाम किया जा रहा है। इसी सिलसिले में आज रानी कुदर में फातेहा और लंगर का इंतजाम किया गया है।