दीपावली पर बागबेड़ा कॉलोनी को मिला RO Plant का तोहफा, शुद्ध पेयजल से मिलेगी राहत

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर (Jharkhand) : दीपावली के शुभ अवसर पर बागबेड़ा कॉलोनी के निवासियों को अब शुद्ध पेयजल की सौगात मिल गई है। पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने अपने पंचायत मद से लगभग 7 लाख रुपये की लागत से एक आरओ वाटर प्लांट का निर्माण कराया है। यह प्लांट कुंवर सिंह मैदान सामुदायिक भवन के पास स्थापित किया गया है, जिसका उद्घाटन वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधिवत रूप से किया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, पंचायत प्रतिनिधि और समाजसेवी मौजूद रहे।
सुनील गुप्ता बोले : अब हर घर पहुंचेगा शुद्ध पानी
सुनील गुप्ता ने कहा कि बागबेड़ा क्षेत्र में लंबे समय से शुद्ध पेयजल की समस्या थी। लोगों की इसी परेशानी को देखते हुए यह योजना शुरू की गई है ताकि हर व्यक्ति को स्वच्छ पानी मिल सके।
प्लांट के संचालन की जिम्मेदारी स्थानीय समिति को सौंपी गई है। समिति ने सर्वसम्मति से तय किया है कि 20 लीटर पानी के लिए 5 रुपये लिए जाएंगे, जिससे प्लांट के रखरखाव और देखरेख की व्यवस्था की जा सके।
जमशेदपुर प्रखंड का पहला पंचायत-स्तरीय RO Plant
यह जमशेदपुर प्रखंड का पहला पंचायत स्तर पर स्थापित RO प्लांट है। पंचायत समिति सदस्य ने बताया कि भविष्य में जरूरत के अनुसार अन्य पंचायतों में भी ऐसे शुद्ध पेयजल संयंत्र लगाए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोगों को स्वच्छ पानी उपलब्ध हो सके।
उद्घाटन समारोह में उपस्थित प्रमुख लोग:
कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उपमुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य कुमुद रंजन सिंह, सीमा पांडेय, समाजसेवी मिथलेश सिंह, विशाल, रमेश सिंह, अखिलेश सिंह, सीनू राव सहित कई स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद थे।