जमशेदपुर में साफ सुथरे होंगे टॉयलेट, JNAC ने बनाई निरीक्षण टीम

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर (झारखंड) : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) में मंगलवार को उप नगर आयुक्त की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में टाटा यूआईएसएल के महाप्रबंधक आर. के. सिंह, टाटा स्टील के लैंड एंड मार्केट विभाग के प्रमुख अमित कुमार, विशेष पदाधिकारी, सिटी मैनेजर तथा जेएनएसी के सहायक अभियंता उपस्थित रहे।
बैठक में शहर की नागरिक सुविधाओं, आधारभूत संरचना तथा शहरी विकास से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। उप नगर आयुक्त ने सभी संबंधित विभागों और एजेंसियों को समयबद्ध तरीके से कार्य निष्पादन करने के निर्देश दिए और आपसी समन्वय बनाए रखने पर बल दिया।
बैठक में डीएम लाइब्रेरी में विद्युत और जलापूर्ति की व्यवस्था, सीटी-पीटी सर्वे एवं ‘आकांक्षी शौचालय परियोजना’ की प्रगति, वाटर एटीएम की कार्यशीलता व रखरखाव के लिए बिजली और जल कनेक्शन की उपलब्धता जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही शौचालय निरीक्षण टीम के गठन का निर्णय लिया गया, जिसमें जुस्को, जेएनएसी और सुलभ इंटरनेशनल के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
इसके अलावा, बस स्टैंड की व्यवस्थाओं की समीक्षा और सुधार, प्रमुख सड़कों पर नो पार्किंग जोन का सीमांकन तथा वेंडिंग जोन के विकास की रूपरेखा पर भी विचार-विमर्श किया गया।
उप नगर आयुक्त ने कहा कि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सभी विभागों को मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी परियोजनाओं की प्रगति की नियमित समीक्षा की जाए, ताकि कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरे किए जा सकें।
यह बैठक शहर के समग्र विकास और नागरिक सुविधाओं के उन्नयन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।