जमशेदपुर के सूर्य मंदिर सिदगोड़ा में छठ पूजा की तैयारियां अंतिम चरण में, 27 अक्टूबर को खुलेगा घाट प्रवेश द्वार

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर : सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर में इस वर्ष का छठ महोत्सव भव्य आयोजन के रूप में मनाने की तैयारी पूरी रफ़्तार पर है। सूर्य मंदिर समिति की ओर से बताया गया कि 27 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से छठ घाट का प्रवेश द्वार श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा। इस दौरान घाट पर पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर श्रद्धालु भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित कर सकेंगे।
गुरुवार को भालूबासा स्थित एक होटल में हुई प्रेस वार्ता में मंदिर समिति के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह, अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह और मीडिया प्रभारी प्रमोद मिश्रा उपस्थित रहे।
सूर्य मंदिर में रंग-बिरंगी सजावट और स्वच्छता पर जोर
समिति अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बताया कि छठ महोत्सव को लेकर सूर्य मंदिर के दोनों तालाबों की सफाई और पेंटिंग का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। पेंटिंग के बाद तालाबों में स्वच्छ और निर्मल जल भरा जाएगा। परिसर और आसपास के क्षेत्रों में आकर्षक विद्युत सज्जा की जा रही है, जबकि मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया जाएगा। मार्गों की सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। समिति के स्वयंसेवक श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूरी तरह सक्रिय रहेंगे।
भूपेंद्र सिंह ने बताया कि समिति ने इस बार भी पूजन सामग्रियों की बिक्री से दूरी बनाए रखी है, ताकि आयोजन पूरी तरह निस्वार्थ भाव से सम्पन्न हो सके।
डिंपल भूमि और मानवी सिंह देंगी प्रस्तुति
संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह ने बताया कि 27 अक्टूबर की संध्या को सूर्य मंदिर परिसर के शंख मैदान में प्रसिद्ध लोकगायिका डिंपल भूमि और मानवी सिंह भक्ति संगीत की प्रस्तुति देंगी। साथ ही स्थानीय कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे। यह सांस्कृतिक संध्या शाम 7 बजे से शुरू होगी। उन्होंने श्रद्धालुओं और संगीत प्रेमियों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर लोकगीतों और छठ भजनों का आनंद लेने की अपील की।
आर्थिक रूप से कमजोर व्रतधारियों को निःशुल्क पूजन सामग्री
मंदिर समिति की ओर से 26 अक्टूबर को आर्थिक रूप से कमजोर व्रतधारियों के बीच नि:शुल्क पूजन सामग्रियों का वितरण किया जाएगा। इसके लिए पूर्वी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है कि वे ऐसे व्रतधारियों की सूची तैयार कर समिति को सौंपें।
मीडिया प्रभारी प्रमोद मिश्रा ने बताया कि सूर्य धाम परिसर में 26 अक्टूबर को पूर्वाह्न 10 बजे से लगभग 1100 जरूरतमंद लोगों को श्रद्धापूर्वक पूजन सामग्री दी जाएगी।