जमशेदपुर में नशेड़ियों का आतंक: बारीडीह में चोरी की वारदात से बाजार में मची अफरातफरी, एक आरोपी पकड़ा गया
न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर : शहर में नशेड़ियों का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। नशे की लत के कारण चोरी, लूटपाट और डकैती जैसी घटनाएं आम होती जा रही हैं। बीती रात बारीडीह बाजार में अशोक स्टोर पर हुई चोरी की घटना ने बाजार क्षेत्र में दहशत फैला दी।
रात करीब 10 बजे एक व्यक्ति ग्राहक बनकर अशोक स्टोर पहुंचा। पहले उसने 2 किलो चीनी मांगी और फिर 5 किलो चावल मांगा। जब दुकानदार चावल लेने के लिए अंदर गया, तो आरोपी ने मौके का फायदा उठाकर गल्ले से लगभग ₹6000 निकाल लिए और बाहर रखी रिफाइन तेल की एक पेटी उठाकर भाग निकला। दुकानदार ने जब उसे देखा और “चोर-चोर” चिल्लाया, तो वह घबराकर भागने लगा। बाद में पता चला कि उसके खिलाफ तीन और लोग भी थे।
भागने के दौरान तेल की पेटी गिर गई और अफरातफरी में एक आरोपी एक अन्य दुकान में जा घुसा, जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। दुकानदार अशोक मंडल के अनुसार, कुल चार लोग इस वारदात में शामिल थे। दो लोग अलग-अलग गाड़ियों में बाहर खड़े थे। जबकि, दो लोग एक ही गाड़ी में दुकान के पास आए थे। नशे की हालत में वे लोग भाग नहीं पाए और गाड़ी वहीं छोड़कर फरार हो गए।
पुलिस ने एक आरोपी कोw गिरफ्तार कर लिया है और बाकी तीन की तलाश जारी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से बाजार में गश्त बढ़ाने की मांग की है।












