Crime

जमशेदपुर के जलसा बार में गोली चली, दो जख्मी

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र डिमना चौक के पास बीती रात जलसा बार में कहां सनी में गोली चलने से दो ट्रांसपोर्टर जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए टाटा में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीती रात 11:00 बजे के लगभग रिपीट कॉलोनी निवासी जमीन कारोबारी शाश्वत गगराई जलसा बार में बैठकर शराब पी रहे थे।उसे दौरान उन्होंने बार अटेंडर से और शराब की मांग की। जिस पर बार अटेंडर ने शराब देने से मना कर दिया। इससे नाराज होकर शाश्वत गगराई ने पिस्टल निकाकर निकालकर गोली चलाने लगे। इस दौरान वहां शराब लेने पहुंचे ट्रांसपोर्टर देवनारायण यादव और गुंजन कुमार गोली लगने से जख्मी हो गए।देवनारायण यादव साकची गुरुद्वारा बस्ती के रहने वाले हैं। वही मानगो चंद्रावती नगर निवासी गुंजन कुमार है।उन्हें तत्काल इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया। यहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए टाटा मेन हॉस्पिटल भेज दिया गया। इधर गोली चलाने के बाद शाश्वत गगराई घटनास्थल से फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई है।

Related Posts