Crime

रेलवे स्टेशन पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, इलाके में मचा हड़कंप

News Lahar Reporter

Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के महादेवशाल मंदिर के पास रविवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब रेलवे स्टेशन पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। शव मिलने की खबर से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।

सूचना मिलते ही गोइलकेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष बताई जा रही है। वह लाल-सफेद चेक टी-शर्ट और मिट्टी रंग की पैंट पहने हुए था।

फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने कहा है कि मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि यदि किसी को इस व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी हो, तो वे तुरंत गोइलकेरा थाना को सूचित करें।

 

Related Posts