खरसावां में दो दोस्तों के साथ घर से निकले रतन स्वाई का नाला किनारे मिला शव, हत्या की आशंका
News Lahar Reporter
kharsawan: खरसावां थाना सीमांत क्षेत्र के अंतर्गत गुड्डू साई एवं पश्चिमी सिंहभूम के चाचा गांव के बीच नाले के किनारे रविवार सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान खरसावां प्रखंड के फोटबेड़ा गांव निवासी रतन स्वाई (45 वर्ष), पिता हीरालाल स्वाई के रूप में की गई।
मृतक के बेटे दीपू स्वाई ने बताया कि शनिवार की शाम दो अज्ञात युवक रतन स्वाई से मिलने घर आए थे। दोनों ने घर पर ही भोजन किया। जब बेटे ने पूछा कि वे कौन हैं, तो रतन स्वाई ने बताया कि वे उसके दोस्त हैं, जो चक्रधरपुर अनुमंडल के टोकलो, झरझरा गांव की ओर से आए हैं। भोजन के बाद तीनों ने साथ में शराब पी और घर से निकल गए। इसके बाद रतन रातभर घर नहीं लौटे।
रविवार सुबह गुटुसाई गांव के कुछ लोग जब खेत की ओर गए, तो नाले के किनारे एक शव पड़ा देखा। ग्रामीणों ने तुरंत गांव में सूचना दी। पहचान होने पर पता चला कि शव रतन स्वाई का है। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक अपने पीछे दो बेटे और एक बेटी छोड़ गए हैं।
सूचना मिलने पर पांड्शाली ओपी प्रभारी मृणाल कुमार और आमदा ओपी प्रभारी रमणा कुमार विश्वकर्मा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि मृतक के सिर पर हल्की चोट, मुंह से खून बहने और गर्दन पर निशान के संकेत मिले हैं। घटनास्थल से एक चश्मा, लाल रंग की चप्पल और अंडरवियर बरामद किया गया है। करीब 300 मीटर दूर रेलवे अंडरपास से मृतक की पैंट भी लटकी मिली।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने हर बिंदु पर जांच शुरू कर दी है।














