Politics

Ghatshila By-election 2025 : पूर्वी सिंहभूम की सीमाओं पर कड़ी निगरानी, भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन ने तेज किया जनसंपर्क अभियान

News Lahar Reporter

जमशेदपुर : आगामी घाटशिला उपचुनाव को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। जिले की सभी सीमाओं—चाहे वे अंतरराज्यीय हों या अंतरजिला—पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। हर सीमा पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं, जहां दिन-रात पुलिस बल तैनात रहकर वाहनों की गहन जांच कर रहे हैं।

प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि उपचुनाव के दौरान किसी भी तरह की अवैध गतिविधि या संदिग्ध आवाजाही पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। जिले के बॉर्डर इलाकों में विशेष पुलिस टीमों की तैनाती की गई है ताकि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके।

रिटर्निंग ऑफिसर के अनुसार, अब तक सबसे अधिक बरामदगी ओड़िशा सीमा से हुई है और लगातार जांच अभियान जारी है।

इधर, उपचुनाव में राजनीतिक गतिविधियां भी तेज हो गई हैं। भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन ने घाटशिला के ग्रामीण इलाकों में जनसभा और जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है। इस दौरान उनके पिता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि “क्या झारखंड केवल एक योजना के लिए अलग राज्य बना था? वर्तमान सरकार आदिवासियों की जमीन छीनकर उन्हें अपने ही घर से बेघर कर रही है।” उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड में घुसपैठियों को वोट बैंक की राजनीति के लिए बसाया जा रहा है, जिसका सबूत उनके पास है।

वहीं, बाबूलाल सोरेन ने कहा कि “जनता की समस्याओं को हमने हमेशा प्राथमिकता दी है। 2024 विधानसभा चुनाव के बाद भी हम लगातार क्षेत्रीय मुद्दों पर काम कर रहे हैं। इस उपचुनाव में जनता ने भाजपा के पक्ष में मतदान का मन बना लिया है और हमारी जीत तय है।”

प्रशासन और चुनाव आयोग की ओर से सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा और निगरानी के इंतजामों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

Related Posts