जमशेदपुर में तीन युवक दो पिस्टल के साथ गिरफ्तार, जफर अली उर्फ मुर्गा राजू पर गोली चलाने की घटना का हुआ खुलासा
News Lahar Reporter
जमशेदपुर : जुगसलाई थाना क्षेत्र में पुलिस ने रविवार तड़के बड़ी सफलता हासिल की है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापामारी में पुलिस ने खरकई नदी रेलवे पुल के पास से तीन युवकों को दो अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार ये तीनों युवक किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।
सूचना मिलते ही वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई और रात करीब 2:20 बजे छापामारी अभियान चलाया गया। कार्रवाई के दौरान तीनों युवकों को हथियार के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में तीनों ने स्वीकार किया कि 24 अक्टूबर की शाम जुगसलाई थाना क्षेत्र में जफर अली उर्फ मुर्गा राजू पर हुई गोलीबारी की घटना इन्हीं के द्वारा की गई थी।
इस मामले में जुगसलाई थाना कांड संख्या 112/25, दिनांक 25.10.25, धारा 118(1)/118(2)/109/61(2) बीएनएस एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। साथ ही, गिरफ्तारी के बाद नए मामले के रूप में जुगसलाई थाना कांड संख्या 113/25, दिनांक 26.10.25, धारा 111(2) बीएनएस एवं 25(1-बी)(ए)/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत भी प्राथमिकी दर्ज की गई है।
गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार युवकों की पहचान हयात अहमद (19 वर्ष), मोइनुद्दीन (18 वर्ष) और शाकिब हुसैन (18 वर्ष) के रूप में हुई है। तीनों आरोपी कदमा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
पुलिस ने मौके से बरामद किए
पुलिस ने छापामारी के दौरान दो स्वचालित पिस्टल (7.65 एमएम), एक मैगजीन का स्प्रिंग, तीन खाली खोखा और एक पिलेट बरामद किया है। छापामारी दल में पुलिस उप निरीक्षक वि. व्य. तौकिर आलम के नेतृत्व में शनि बर्धन, बैजनाथ कुमार, गौतम कुमार, आलोक कुमार, मनोज कुमार गोराई, दुर्गा तिर्की, जगतपाल मांझी, बासुदेव महतो और आ. गोधन राम शामिल थे।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार युवकों से पूछताछ जारी है और उनसे जुड़े अन्य अपराधों की भी छानबीन की जा रही है।















