Crime

बिष्टुपुर पुलिस ने चोरी की दो बाइक के साथ दो युवकों को दबोचा, एसआईटी टीम की कार्रवाई

News Lahar Reporter

जमशेदपुर : शहर में बढ़ती बाइक चोरी और छिनतई की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए बिष्टुपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार को पुलिस ने दो युवकों को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। दोनों के पास से बिना नंबर प्लेट की हीरो स्पलेंडर बाइक बरामद हुई है, जो जांच में चोरी की निकली। फिलहाल दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

पुलिस को लगातार जानकारी मिल रही थी कि बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल चोरी और छिनतई जैसी वारदातों में किया जा रहा है। इस पर एसएसपी के निर्देश और एसपी सिटी के आदेश पर डीएसपी सीसीआर के नेतृत्व में एक विशेष एसआईटी टीम का गठन किया गया।

रविवार की रात करीब 10:45 बजे टीम ने जेआरडी टाटा मेन गेट के पास मोदी पार्क के पीछे छापेमारी की, जहां दो संदिग्ध युवकों को बिना नंबर प्लेट की बाइक के साथ पकड़ा गया। जांच में दोनों बाइक चोरी की पाई गईं।

गिरफ्तार युवकों की पहचान बागबेड़ा हरहरगुट्टू निवासी 19 वर्षीय अंकित यादव और जुगसलाई बलदेव बस्ती निवासी 20 वर्षीय सागरनाथ के रूप में हुई है।

अंकित यादव के पास से काले रंग की बीएस-4 हीरो स्पलेंडर बाइक (इंजन नंबर: HA10ERGHG37727) बरामद हुई, जिस पर किसी अन्य बाइक का नंबर प्लेट JH05BM5762 लगा था। वहीं सागरनाथ से काली-सफेद हीरो स्पलेंडर प्लस (इंजन नंबर: HA10AGLHA27834, चेचिस नंबर: MBLHAW084LHA21967) बरामद हुई, जो बिना नंबर प्लेट की थी।

यह कार्रवाई ऐंटी क्राइम चेकिंग अभियान के तहत की गई। पुलिस ने कहा है कि अब शहर में बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी ताकि चोरी और छिनतई की घटनाओं पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके।

Related Posts