छठ घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब, सुरक्षा में तैनात एनडीआरएफ के 300 जवान
News Lahar Reporter
जमशेदपुर : छठ महापर्व के अवसर पर सोमवार दोपहर बाद से ही स्वर्णरेखा और खरकई नदी के घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। महिलाएं सिर पर दौरा और पूजा सामग्री लेकर घाटों की ओर निकल पड़ीं। जैसे-जैसे सूरज ढलता गया, घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती चली गई।
प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। स्वर्णरेखा नदी के गांधी घाट सहित शहर के सभी प्रमुख घाटों पर एनडीआरएफ के जवान तैनात हैं। जानकारी के अनुसार, कुल 38 घाटों को छठ पूजा के लिए तैयार किया गया है, जहां 300 से अधिक एनडीआरएफ के जवान सुरक्षा में मुस्तैद हैं।
स्वर्णरेखा नदी के गांधी घाट पर एनडीआरएफ की 30 सदस्यीय विशेष टीम लगातार पानी के स्तर और श्रद्धालुओं की गतिविधियों पर नजर रख रही है। इसके अलावा साकची स्वर्णरेखा घाट, पांडेय घाट, दोमुहानी घाट, बिष्टुपुर का बलीबधन वाला घाट, बागबेड़ा और बडौदा घाट समेत शहर के सभी प्रमुख छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही।
सभी व्रतधारियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ अर्पित किया और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। घाटों पर छठी मइया के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया।













