सिदगोड़ा में देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश गोली लगने से घायल, मौके से हथियार बरामद
News lahar Reporter
जमशेदपुर (झारखंड) : जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह में बीती रात पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक अपराधी गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने हिरासत में लेकर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात करीब दो बजे पुलिस को सूचना मिली कि बारीडीह हाई स्कूल के पास कुछ अपराधी एक बिल्डिंग में डेरा जमाए हुए हैं और किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत इलाके की घेराबंदी की और बिल्डिंग में प्रवेश किया।
पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें दो अपराधी घायल हो गए। गोली लगने के बाद दोनों ने हथियार डाल दिए। घायल अपराधियों की पहचान गोपाल कुमार और उसके एक सहयोगी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गोपाल के पैर में और दूसरे अपराधी के पेट में गोली लगी है।
पुलिस ने मौके से दो पिस्तौल, आधा दर्जन जिंदा कारतूस, खोखे और अन्य हथियार बरामद किए हैं। मुठभेड़ के दौरान तीन अपराधी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
सूत्रों के मुताबिक, घायल अपराधी वही गैंग के सदस्य हैं जिन्होंने हाल ही में कारोबारी हरेराम सिंह के घर पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। हालांकि अब तक पुलिस की ओर से इस मुठभेड़ पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
देर रात हुई गोलीबारी की आवाज से पूरा बारीडीह इलाका दहशत में आ गया और लोग अपने घरों में दुबके रहे। सुबह तक इलाके में पुलिस बल की तैनाती बनी रही।














