Regional

चाईबासा में पुलिस-ग्रामीणों की झड़प: SDPO की गाड़ी तोड़ी, पथराव के बीच पुलिस का लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले

News Lahar Reporter

चाईबासा : चाईबासा के तांबो चौक में मंगलवार को उस वक्त माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और एनएच-220 व बाईपास रोड पर दिन में नो-एंट्री लागू करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे ग्रामीणों की पुलिस से झड़प हो गई। स्थिति तब बिगड़ी जब प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इसके जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज किया और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े।

घटना के दौरान अफरा-तफरी मच गई और कई लोग घायल हो गए। हालांकि देर रात तक पुलिस ने स्थिति को काबू में कर लिया था।

मंत्री आवास घेरने जा रहे थे प्रदर्शनकारी
जानकारी के अनुसार, विभिन्न गांवों के सैकड़ों ग्रामीण सोमवार को कैबिनेट मंत्री दीपक बिरूवा के आवास का घेराव करने निकले थे। ग्रामीणों की मांग थी कि दिन के समय भारी वाहनों के प्रवेश पर सख्त नो-एंट्री नियम लागू किया जाए ताकि सड़क हादसों पर रोक लग सके। लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तांबो चौक पर ही रोक दिया। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर धरना शुरू कर दिया। देर रात हालात बेकाबू हो गए और पुलिस से भिड़ंत हो गई।

SDPO की स्कॉर्पियो पर हमला, क्षतिग्रस्त
झड़प के दौरान प्रदर्शनकारियों ने सदर SDPO बाहमन टूटी की सरकारी स्कॉर्पियो गाड़ी पर हमला कर तोड़फोड़ की। वाहनों में क्षति पहुंचाई गई और कई जगह पथराव भी हुआ। ग्रामीणों का आरोप है कि भारी वाहनों के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिनमें कई निर्दोष लोगों की मौत हो चुकी है।

पुलिस ने कहा – हालात नियंत्रण में हैं
पुलिस ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और मौके पर अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

 

Related Posts