गुवा में आदिवासी क्लब समिति का पुनर्गठन
News Lahar Reporter
गुवा
गुवा पूर्वी पंचायत स्थित ज्ञान केन्द्र में आदिवासी क्लब गुवा समिति का पुनर्गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता गुवा मुण्डा मंगल पुरती ने की। इस मौके पर गुवा क्षेत्र के अनेक आदिवासी बुजुर्ग, बुद्धिजीवी, महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित रहे। बैठक में सर्वसम्मति से क्लब के नवीनीकरण का संकल्प लिया गया। पूर्व मुखिया कपलेश्वर दोंगो ने समाज में नशामुक्ति, शिक्षा के प्रसार, सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन, संस्कृति और परंपरा के संरक्षण पर बल दिया। उन्होंने कहा कि क्लब समाज को रोजगार के क्षेत्र में भी जागरूक करेगा। सुशील पुरती ने आगामी 6 से 9 नवंबर 2025 तक बड़ा बालजोड़ी (नोवामुंडी) में होने वाले षिरजोन 5.0 जनजातीय खेल महोत्सव में गुवा के सभी लोगों को शामिल होने का आग्रह किया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में अध्यक्ष लंकेश पुरती, उपाध्यक्ष अजय लकड़ा, सचिव मंगल दास पुरती, सह सचिव मंगल बिरूवा, कोषाध्यक्ष द्रौपदी हेस्सा और सह कोषाध्यक्ष जानो चातर शामिल हैं।
बैठक के अंत में जोड़ीदार मुण्डा लंका पुरती ने समाज में एकता और प्रेमभाव बनाए रखने का संदेश दिया।














