कोल्हान बंद का असर: चाईबासा में सड़कों पर उतरी BJP, टायर जलाकर NH जाम
News Lahar Reporter
चाईबासा :
पश्चिमी सिंहभूम ज़िले में आदिवासियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में आदिवासी संगठनों और भाजपा द्वारा बुलाए गए कोल्हान बंद का असर बुधवार सुबह से ही दिखने लगा। चाईबासा शहर और आसपास के इलाकों में भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गए और दुकानें व प्रतिष्ठान बंद कराए।
सूत्रों के अनुसार, ताम्बो चौक, सदर बाज़ार, बस स्टैंड और शहीद पार्क इलाके में कार्यकर्ताओं ने घूम-घूमकर दुकानों को बंद कराया। शहर में सुबह खुले पेट्रोल पंप और कुछ व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को भी बंद कर दिया गया। बंद के कारण लंबी दूरी की बस सेवाएँ प्रभावित रहीं।
चक्रधरपुर में बंद का मिला-जुला प्रभाव देखने को मिला। पवन चौक और मेन रोड क्षेत्र की कई दुकानें बंद रहीं, वहीं कुछ जगहों पर दुकानें खुली मिलीं। सोनुवा में बंद का व्यापक असर दिखा—यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर टायर जलाकर चक्रधरपुर–राउरकेला एनएच-320 D को जाम कर दिया। इसके चलते मार्ग पर भारी वाहनों और बसों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा।
इसी तरह जगन्नाथपुर, मनोहरपुर और आनंदपुर में भी बंद का असर दिखाई दे रहा है।
हालाँकि राहत की बात यह है कि अब तक कहीं से किसी तरह की हिंसा या झड़प की सूचना नहीं मिली ह














