गम्हरिया प्रखंड कार्यालय के अनाज गोदाम में लगी संदिग्ध आग
News Lahar Reporter
सरायकेला:
बुधवार तड़के गम्हरिया प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित अनाज गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलने पर गोदाम प्रबंधक अभिषेक हाजरा मौके पर पहुंचे, जहां वे लपटों की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। उन्हें तत्काल टीएमएच (टाटा मेन हॉस्पिटल) में भर्ती कराया गया है।
अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक गोदाम में रखा पूरा अनाज जलकर राख हो चुका था। घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि घटनास्थल पर कई संदिग्ध संकेत मिले हैं।
गोदाम की छत का चादर टूटा मिला, अंदर से एक लाइटर बरामद हुआ और सबसे महत्वपूर्ण बात, गोदाम में लगा सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर को जला दिया गया है। इससे आशंका जताई जा रही है कि घटना को साजिश के तहत अंजाम दिया गया हो। फिलहाल आग किस कारण लगी, इसकी जांच जारी है।
सूचना पाकर वरीय अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं।
जांच टीम अब इस बात की तलाश में है कि यह दुर्घटना थी या जानबूझकर की गई आगजनी।











